Menu
blogid : 594 postid : 52

आधुनिकता की परिभाषा

Mera Blog
Mera Blog
  • 17 Posts
  • 187 Comments

आधुनिकता का नाम आते ही हमारे मन में जीन्सधारी एक ऐसे युवक अथवा युवती की तस्वीर उभरती है जो धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता हो. यदि आपकी सोच ऐसी है तो मेरे विचार से आप गलत है.आप भी मार्केटिंग के शिकार हो गए हैं. जिसप्रकार पैकिंग को दिखा कर दुकानदार सामान बेच देता है. उसीप्रकार बाहरी चमक-धमक दिखाकर आपके सामने कोई भी अपनी इमेज बना सकता है. मैंने अक्सर लोगों को कहते सुना है कि हमारा बच्चा तो बहुत माँर्डन है वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल लेता है.
आधुनिकता की परिभाषा में मै अंग्रेजी को १०० में से १० नम्बर ही दूंगी. अंग्रेजी एक भाषा है और अभिव्यक्ती का माध्यममात्र है.आधुनिक होने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखनाजरूरी है:-
१.आपने अपने विचारों को सुदृढ करने के लिए कितनी मेहनत की है और प्रतिदिन क्या आप नया सीखते हैं.
२.आपमें नया सीखने की कितनी क्षमता है.
३. आप समय के साथ अपने में कितना बदलाव कर सकते हैं.
४.आपको नई तकनीकों की कितनी जानकारी है.
५.यदि आपके सामने गरमागरम बहस छिड जाए तो आपकी उस बहस में कितनी भागीदारी होगी?
६.आपका सामान्य ज्ञान कितना अच्छा है.
७.आपको राजनीति की (चाहे वह देश की हो या विदेश की)कितनी जानकारी है.
८.आप समाचार पत्र नियमित रूप से पढते हैं या नहीं. यदि पढते हैं सम्पादकीय पेज भी पढते हैं या सिर्फ क्राईम पढकर रख देते हैं.
९.आपको आधुनिक तकनीकी की कितनी जानकारी है.
१०.न्यूज चैनल आप देखते हैं या सिर्फ सीरियल ही देखते हैं.
११.अक्सर एक निश्चित उम्र के बाद बहुत से लोग अपने भूतकाल में जीने लगते हैं. यह आदत यथासंभव त्याग दे और वर्तमान में जिये.
१२. पहनावे को भी में १०० में से ५ नम्बर दूंगी.
पहनावा आधुनिक हो या परंपरागत, शालीन होना चाहिए.
निरंतर बदलते रहने का नाम ही जिंदगी है.आप अपने आपको जितना भी बदल पाते हैं उतनी ही ख़ूबसूरती से आप अपनी जिदगी जी सकते हैं.आप अपनेआपको जितना ज्यादा बदलने को तैयार हैं उतने ही ज्यादा आप आधुनिक हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Piyush Pant, HaldwaniCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh